अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) : दंतार बनियाबांध के समीप पत्थर लादे तेज गति से आ रहे हाइवा के चपेट में आने से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राजगुरु निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र गंझु,राजेश गंझू एवं जानकी गंझू पिता गणेश गंझू है,जिसमें महेन्द्र गंझू की हाइवा के निचे पैर एवं हाथ दबे होने के कारण जेसीबी की सहायता से निकाला गया जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। हाइवा घंघरी निवासी सोनु यादव का बताया जा रहा है।
