संगठनात्मक विस्तार को लेकर युवा राजद ने की बैठक

360° Ek Sandesh Live Politics

नए शिरे से किया गया सभी 18 पंचायतों में युवा पंचायत अध्यक्षों का चुनाव

Eksandeshlive Desk
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित राजागढ़ के पास विवाह मंडप परिसर में रविवार को प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में युवा राजद के संगठनात्मक विस्तार सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदु यादव व जिला मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद शामिल हुए वहीं मुख्य अतिथि के रूप में युवा जिला राजद अध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मौके पर जिला युवा राजद अध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार ने अपने संबोधन में सभी युवाओं में जोश भरते हुए कहा की इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में युवा राजद की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान में एनडीए की केंद्र में जो सरकार है वो हर मंच पर युवाओं की बात तो जरूर करती है परंतु इस सरकार में अगर सबसे ज्यादा किसी को ठगा गया है तो वो है युवा वर्ग। न प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार 15 करोड़ खाते में आए न एक करोड़ प्रति वर्ष सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा हुआ और न हीं सरकारी नौकरियों में खाली पड़े पदों के लिए कोई बहाली हुई। इस सरकार में बेतहाशा महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा की युवा राजद की संगठनात्मक विस्तार के बाद जिनको जो जिम्मेवारी मिलेगी उन्हें पूरी ईमानदारी तथा जोश के साथ कार्य करना होगा तभी हम आदरणीय कर्पूरी ठाकुर, लोहिया तथा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के सपनो को साकार कर पाएंगे। इस को लेकर संगठनात्मक संगठन विस्तार को लेकर नए सिरे से सभी पंचायतो में युवा राजद अध्यक्ष का सर्व सम्मति से चुनाव किया गया। बैठक को युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप यादव के अलावा राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, जिला मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद, कुंदा प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष ब्रह्मदेव भोक्ता,जिला उपाध्यक्ष रोहित कुमार, एघारा पंचायत अध्यक्ष दिनेश भारती, प्रखंड उपाध्यक्ष बिरेंद्र यादव , युगेश दास, शिव कुमार, अरुण कुमार, नारायण यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया। सभा का संचालन बुलंद आवाज के धनी युवा राजद नेता फिरोज आलम के द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड भर के सैकड़ों की संख्या में युवा राजद सदस्य व कार्यकर्ता शामिल हुए।