भारी बारिश के कारण नेपाल में काठमांडू व अन्य हवाईअड्डों पर विमान सेवाएं प्रभावित

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : नेपाल में शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काठमांडू और अन्य हवाई अड्डों से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई हवाई अड्डे से विमानों का संचालन ठप हो गया है। काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आंतरिक उड़ानों को रोक दिया गया है। बारिश के कारण विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण उड़ानें स्थगित किए जाने की जानकारी दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महाप्रबंधक हंसराज पांडे के मुताबिक बारिश और तेज हवा के कारण आंतरिक विमानों के उड़ान में काफी दिक्कतें आ रही है। इसलिए काठमांडू आने वाले सभी आंतरिक विमानों के अवतरण को रोक दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतराष्ट्रीय उड़ाने नियमित हैं। काठमांडू के अलावा देश के कई शहरों के हवाईअड्डे भी प्रभावित हुए हैं। पाडे के मुताबिक जनकपुर, सिमरा, विराटनगर, भरतपुर, भद्रपुर, भैरहवा, नेपालगंज, तुम्लिंगतार आदि हवाईअड्डे को भी बारिश के कारण बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि कई हवाईअड्डे के रनवे तक के जलजमाव के कारण उड़ानें बाधित हुई हैं।

काठमांडू आने-जाने वाली लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं तीन दिन के लिए निलंबित : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरए) ने काठमांडू में प्रवेश करने और यहां से बाहर जाने वाले वाहनों सहित लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को तीन दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। प्राधिकरण ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह निर्णय जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग के सोमवार तक भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लिया गया। शुक्रवार रात से भारी बारिश के कारण काठमांडू आने वाले सभी राजमार्गों पर भारी भूस्खलन होने की खबर है। प्राधिकरण ने कहा, “कोशी, माधेस, बागमती, गांडकी और लुम्बिनी प्रांतों से संचालित सभी लंबी दूरी के वाहनों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में प्रवेश करने और छोड़ने वाले वाहनों को 4 से 6 अक्टूबर तक निलंबित रखा जाएगा। इसके अलावा संबंधित जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को निलंबन को लागू करने, आदेश का अनुपालन करने और सख्त निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Spread the love