Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: शुक्रवार को मलुटी के स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे स्थित तालाब के मेड़ पर पेड़ से लटकता हुआ एक मानव खोपड़ी बरामद हुआ था जबकि धड़ वहीं जमीन पर पड़ा हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया और आसपास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त की कोशिश की।
काफी कोशिशें के बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और शव की शिनाख्त मलूटी पंचायत के प्रतापपुर गांव के रूपलाल हांसदा उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई । मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि पिछले 6 माह से रूपलाल हांसदा पश्चिम बंगाल में एक लड़की के साथ रह रहा था और जिसकी जानकारी घरवालों को भी नहीं थी। बीते डेढ़ दो माह पहले रूपलाल अपने घर प्रतापपुर आया था परंतु परिजनों से बिना कोई बातचीत किए पुन उसी दिन लौट गया जिसका शव शुक्रवार को मलूटी स्वास्थ्य उप केंद्र के पीछे से बरामद हुआ है। घटना के कारणों और रूपलाल हांसदा के संबंध में परिजनों ने अभिज्ञता दर्शाई। पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है।