Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार क्षेत्र के यूनियन कार्यालय में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुंद्रिका प्रसाद और संचालन इस्लाम अंसारी ने किया। इस बैठक में आगामी 12, 13 और 14 अक्टूबर को होने वाली तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक के दौरान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 3 अक्टूबर को आयोजित विरोध प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया और विरोध प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की गई। सभी मजदूरों और यूनियन पदाधिकारी से 3 अक्टूबर की सुबह 10 बजे बीओसीएम हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर जुलूस के साथ पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। बैठक में एसके के चौधरी, मुद्रिका प्रसाद, रविंद्र नाथ सिंह, इस्लाम अंसारी,
विद्यापति सिंह, भीम प्रसाद मेहता, भीम सिंह यादव, बाबूलाल राम, विजेंद्र सिंह, रामू गोप, संजय सिंह, अब्दुल्ला अंसारी, कयूम अंसारी, कामेश्वर राम, विकास कुमार, उमेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, नंदेव राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।