कपड़े टांगने के दौरान करंट लगने से रेलवे कर्मचारी की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: जिला स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी में रविवार को दर्दनाक हादसे में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी पवन कुमार की मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी सोमवार को हुई।

जानकारी के अनुसार, पवन कुमार अपने रेल क्वार्टर में कपड़े टांगने के दौरान बिजली की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि पूरे क्वार्टर में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पवन कुमार रोजाना की तरह रविवार को ड्यूटी पूरी कर अपने आवास लौटे थे। देर रात जब वे कपड़े टांग रहे थे, तभी अचानक उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा। क्वार्टर में वायरिंग की खराबी के कारण पूरे घर में करंट फैल गया था। अगली सुबह सोमवार को जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तो सहकर्मी उनके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो वे मृत अवस्था में पाए गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों ने बताया कि पवन कुमार एक मेहनती, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। रेलवे प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love