पिठौरिया थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र में बीते एक माह में बिजली तार की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शाहरूख खान,विकाश कुमार,दिपक कुमार और अली मोहम्मद अंसारी शामिल है। उनके के पास से चोरी के बिजली तार, कटर मशीन एवं पिकअप वाहन संख्या-जेएच 01 ईएल- 8088 को बरामद किया है।
्रवरीय पुलिस पदाधिकारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 18 अगस्त को श्रमिक उच्च विद्यालय कोनकी के परिसर से बिजली विभाग के 1500 मीटर को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी करने की घटना हुई थी। इसके अलावा पिठोरिया थाना क्षेत्र में विगत एक माह के भीतर विभिन्न स्थानों से अन्य तीन बिजली के केबल चोरी की घटना घटित हुई थी।
घटना की गंभीरता के देखते हुए डीएसपी मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों को से शाहरूख खान और विकाश कुमार दोनो पालू पिपराटोली थाना पतरातू जिला रामगढ़ निवासी और दिपक कुमार न्यू मधूकम थाना सुखदेवनगर निवासी,और अली मोहम्मद अंसारी एडचौरो थाना नगडी जिला राँची निवासी को गिरफ्तार किया। कांड में संलिप्त अन्य तीन अपराधकर्मी फरार है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पुलिस को बताया कि विगत कई वर्षों से बिजली तार व केबल की चोरी करने का काम कर रहे थे। बीते महिना में इस कांड के अलावे पिठोरिया थाना क्षेत्र ग्राम-मारवा (करकट्टा मोड से करकटटा नदी तक), ग्राम-करकट्टा एवं ग्राम सुतियाम्बे सरकारी स्कूल के पीछे एव कांके थानान्तर्गत आईटीबीपी कैम्प डुमरटोली मौजा चेडी आदि स्थलों से पोल में लगे बिजली तार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये हैं। इस काम के लिए एक कबाडी वाला, पिकअप वाहन एवं चोरी के समान को खरीदने वाले व्यक्ति को शामिल कर एक गिरोह तैयार किया गया है। गिरोह के द्वारा पहले गाँव-गाँव धुम घुम कर रास्ते अन्य स्थान पर रखे हुए बिजली तार की रेकी की जाती है। फिर सुनियोजित तरीके से फेरीवाले के माध्यम से उस स्थान पर पहुँचकर बिजली तार व केबल की चोरी कर लिया जाता है। चोरी करने के बाद पूर्व नियोजित तरीके से उक्त तार को कबाड़ी दूकान में बेच दिया करते थे।

Spread the love