जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज/ बोरियों: मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय बोरियो में जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बोरियो विधायक धनंजय सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अपर समाहर्ता गौतम भगत भी मंच पर मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में बोरियों विधायक द्वारा आमजनों की समस्याएं सुनी। वहीं उपस्थित नागरिकों ने विभिन्न जन समस्याओं को साझा किया, जिस पर बोरियों विधायक ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से। अबुआ आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को आवास संबंधी दस्तावेज सौंपे गए। पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। नव चयनित सेविका एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।
मनरेगा के तहत परिसंपत्तियों का वितरण कर लाभार्थियों को सशक्त किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। जेएसएलपीएस के तहत आजीविका सखी मंडल को 28 लाख का चेक वितरण किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love