नामकुम अंचल कार्यालय का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

360° Crime Ek Sandesh Live

सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो: उपायुक्त

Eksandeshlive Desk

राँची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को नामकुम अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला जन संपर्क पदाधिकारी, राँची, उर्वशी पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नामकुम, विजय कुमार, अंचल अधिकारी, नामकुम, कमल किशोर सिंह उपस्थित थे।

कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जाँच

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जाँच की और सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए जाएँ। उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यदि कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है और जाँच में इसकी पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई

उपायुक्त ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुँचने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की चेतावनी दी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, “यदि कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है और जाँच में इसकी पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना हैं

उपायुक्त ने इस अवसर पर यह भी अपील की कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से हो। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना हैं।

Spread the love