Eksandeshlive Desk
धनबाद : धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित द होटल कैसल में छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पांच लाख 80 हजार 700 रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन, 23 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड और एक डेल लैपटॉप भी जब्त किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को होटल के एक कमरे में छापेमारी की, जहां नौ युवक संदिग्ध अवस्था में लैपटॉप और मोबाइल के साथ पकड़े गए।
साइबर ठग फर्जी बैंक खातों और एपीके फाइल का उपयोग करते थे : जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार साइबर ठग फर्जी बैंक खातों और एपीके फाइल का उपयोग करते थे। ये ऐप बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़ा ओटीपी ऑटो-फॉरवर्ड कर देती थीं, जिससे अपराधी आसानी से ठगी की रकम अपने नियंत्रण में ले लेते थे।सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि ठगी से प्राप्त रकम को यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी में बदलकर हवाला नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न ठिकानों पर भेजा जाता था। हवाला के जरिए यह पैसा अलग-अलग डमी खातों में ट्रांसफर कर स्थानीय एजेंटों की मदद से नकद के रूप में निकाला जाता था। पुलिस अब इन ठिकानों और एजेंटों की पहचान में जुटी है। बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच में कई ऐसे बैंक खातों और एटीएम कार्डों के फोटो मिले हैं जिन पर पहले से एनसीआरपी और जेएमआईएस पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर हवाला नेटवर्क और ठगी की पूरी श्रृंखला का खुलासा किया जाएगा। गिरफ्तार आरेापियों में कुमार विशाल सिंह (पाथलडीह, धनबाद), अर्नव कुमार रॉय (हावड़ा, पश्चिम बंगाल), सुमित कुमार (पाथलडीह), रिजवान खान (चास, बोकारो), राहुल कुमार रॉय (स्वारडीह, धनबाद), विशाल कुमार (नोनिया पट्टी, धनबाद), मोहम्मद आसिफ (सुल्तान नगर, बोकारो), मोहम्मद मोबस्सिर आलम (कमरमकदुमी रोड, धनबाद) और राजकुमार सिंह (कैलाश नगर, बोकारो) शामिल हैं।