आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बीएनआर मैदान मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पांच दुकानें उसकी चपेट में आ गईं। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत सड़क किनारे पड़े कचरे से हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए आसपास की दुकानों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राज्य सरकार की दो और टाटा स्टील की दो दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग में मां भवानी प्लाई स्टोर, गोपाल मुर्गा दुकान, दो पंचर दुकानें और एक आलू दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। दुकानदारों का कहना है कि अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।

Spread the love