ठौठवा पैक्स के अध्यक्ष बने राजेश प्रजापति

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कटकमसांडी/हजारीबाग : प्रखंड क्षेत्र के ठौठवा पैक्स चुनाव में लंबी प्रक्रिया और पुनः मतगणना के बाद अंततः राजेश प्रजापति को ठौठवा पैक्स का अध्यक्ष घोषित किया गया। मतगणना कैमरे की निगरानी में जिले के वरीय सहकारिता पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई, जिसमें दोनों प्रत्याशी को बराबर मत मिलने के बाद टॉस के आधार पर राजेश प्रजापति विजयी घोषित हुए। गौरतलब है कि ठौठवा पैक्स का चुनाव 11 अगस्त को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था। मतगणना के दौरान राजकुमार यादव को 165 मत तथा राजेश प्रजापति को भी 165 मत प्राप्त हुए थे। एक मत पर दोनों प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह पर निशान लगे होने के कारण उस मत को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी।निर्वाचन पदाधिकारी भोपालनाथ महतो ने उस समय निर्णायक भूमिका निभाते हुए राजकुमार यादव को विजयी घोषित कर दिया था।

इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रत्याशी राजेश प्रजापति ने वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर पुनः मतगणना की मांग की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को पुनः मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। मतगणना कार्य कैमरे की कड़ी निगरानी में और सहकारिता विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कटकमसांडी शौकत सर्वर, नीरज कुमार श्रीवास्तव (सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सदर), आनंद कुमार तिर्की (सहकारिता प्रसार पदाधिकारी इचाक) सहित दोनों प्रत्याशी राजकुमार यादव एवं राजेश प्रजापति मौजूद रहे। पुनः मतगणना में भी दोनों प्रत्याशियों को 165-165 मत प्राप्त हुए। परिणाम बराबर आने पर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लॉट (टॉस) प्रणाली के तहत परिणाम तय किया गया, जिसमें राजेश प्रजापति विजेता घोषित किए गए।अध्यक्ष घोषित होने के बाद समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी उम्मीदवार को बधाई देने वालों में पूर्व मुखिया शेर मोहम्मद खान, संजय कुमार पंडित, रंजीत मेहता, सदानंद ओझा, रंजीत कुमार यादव, बुधदेव भुईया, बंधन प्रजापति, चंदन मेहता तथा प्रमोद मेहता सहित कई लोग शामिल थे।

Spread the love