Bijyanand Sinha
बोकारो: चास में आर.के. फार्म, तालगड़िया मोड़ पर बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा चास नगर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद तापड़िया ने की, जबकि इसका संचालन सचिव भागीरथ शर्मा ने किया। बैठक में केन्द्रीय समिति के आदेशानुसार चास नगर समिति के अंतर्गत सभी वर्ग संगठनों के विस्तार पर जोर दिया गया। इसके तहत तीन दिन के भीतर नगर समिति के कार्यों और संगठनात्मक योजना को तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बोकारो महानगर से युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कुसुम भारती, चास नगर के उपाध्यक्ष बम पाण्डेय, अकलू मांझी, रवि सिंह, पिंटू पासवान, सुनिल सिंह, मागा राम दे, दुर्गा दत्ता, दिगम्बर महतो, सुमन वर्मा, राहुल राकेश, प्रकाश कुमार, दीपक बंसल, शंकर ओझा, शांति मांझी, सोमनाथ घोष, मो. सलीम, कल्याणी देवी, बिकनी देवी, चम्पा देवी, अनिल सिंह,पंकज सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर समिति के अंतर्गत विभिन्न वर्ग संगठनों का विस्तार और समन्वय तेज़ किया जाएगा ताकि झामुमो की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जा सके।