आदिवासी नेत्रियों व विधायकों पर अभद्र टिप्पणी का आरोपी यूट्यूबर अमित महतो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: सोशल मीडिया के माध्यम से आदिवासी नेत्रियों और झामुमो के दो विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में यूट्यूबर अमित महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित महतो पर आरोप है कि उसने आदिवासी नेत्री निशा भगत और ज्योत्सना करकेट्टा के खिलाफ अश्लील और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी अमित महतो धनबाद जिले के परसबनिया गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी आसनसोल से छापेमारी कर की गई। रांची और धनबाद जिले में अमित महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद की गई।
पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अमित महतो फिलहाल आसनसोल में छिपा हुआ है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे आसनसोल से गिरफ्तार किया।

Spread the love