जुमार नदी घाट में श्रद्धा व उल्लास के साथ छठ पूजा मनाने का लिया गया निर्णय

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

Ranchi : श्री श्री छठ पूजा समिति जुमार नदी की बैठक बुधवार को मुख्य संरक्षक महावीर ओहदार की अध्यक्षता में जुमार नदी घाट पर हुई। बैठक में सर्व सम्मति से जुमार नदी घाट में श्रद्धा व उल्लास के साथ महाव्रत छठ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दिव्य व भव्य रूप दिया जाएगा,जिसमें घाट पर रंग बिरंगे विद्युत सज्जा,नदी पर लकड़ी का पुलिया का निर्माण,घाट को फूलों से सजाया जाएगा। साथ ही घाट पर आतिशबाजी की जाएगी। इसके अलावा छठ घाट की साफ सफाई व शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अध्यक्ष राजू महतो ने बैठक में आए अतिथियों का चुनरी वस्त्र ओढ़कर स्वागत किया। मौके पर मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद राम टहल चौधरी,जिला परिषद सदस्य संजय महतो,डॉ० बबलू राम,उज्जवल सिन्हा,महेश चंद्र,राकेश कुमार सिंह,मनोज महतो,गोविंद दुबे,कार्तिक महतो,दीपक तिवारी,कर्म देव बैठा,अनिल बैठा,गोपाल मिश्रा,मुकेश सिंह,कुंदन सिंह,राजू जी,देवराज दुबे,राम रजक,विकास कुमार,संजय गुप्ता के अलावा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Spread the love