विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर परिचर्चा आयोजित की गई

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

Kodarama: आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, कोडरमा के बाह्य कक्ष के प्रतीक्षालय में उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई, इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. रौनक महर्षि नें प्रतीक्षालय में उपस्थित रोगियों और उनके परिजनों को मानसिक रोग से संबंधित बिमारियों के संबंध में जानकरी साझा करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं दुनियाभर में लगातार बढ़ रही हैं, बहुत बडी जनसंख्या मानसिक परेशानियों से जूझ रही हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना और मानसिक बीमारियों से जुड़े मिथकों को खत्म करना है।विश्व में हर 7 में से 1 शख्स मानसिक रोग से परेशान है, इनमें सबसे ज्यादा लोग एंजायटी और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। ये समस्याएं सुनने में छोटी लगती हैं, लेकिन बेहद गंभीर होती हैं। सबसे सामान्य रोग एंजायटी है जिसमें व्यक्ति अत्यधिक चिंता, घबराहट और तनाव की भावना होती है, जो जिंदगी को प्रभावित कर है। इसके अलावा अवसाद भी सामान्य तौर पर पाया जाना वाला मानसिक रोग है ।ये दोनों अक्सर एंजायटी के साथ या अकेले भी हो सकता है। अवसाद और एंजायटी कई बार साथ-साथ आते हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। वहीं मौके पर डाॅ. मेघा महर्षि, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सिद्धान्त ओहदार, रेमिश हेम्ब्रम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Spread the love