SADDAM HUSAIN
शिकारीपाड़ा/दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चाय-पानी मोड़ से पहले विगत रविवार की रात्रि गिट्टी लदा ट्रेलर सड़क के किनारे पलट गया। गनीमत रही कि रात का समय रहने और सड़क पर यातायात नहीं होने से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी और कोई हताहत नहीं हुआ। बताते चलें कि पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां की सड़कें घुमावदार है और वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों की अनदेखी कर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण आये दिन दुमका रामपूरहाट मुख्य पथ पर दुर्घटनाएं आम बात है और दुर्घटना के बाद न तो वाहन मालिकों और न ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के रवैये में कोई परिवर्तन दिखता है।