SUNIL KUMAR
साहिबगंज: समहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक कि गई। बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग उपस्थित थे। इस बैठक में डीसी हेमंत सती ने सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिसमें सभी को प्रतिशपथ पत्र दायर करने को कहा गया।
जिला टास्क फोर्स खनन की समीक्षा में खनन पट्टा मापी प्रतिवेदन, अर्थव्यवस्था की रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया तथा अवैध खनन को लेकर आवश्यक कारवाई करने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज, राजमहल को निर्देशित किया गया कि शहर ने जगह- जगह बालू डंपिंग यार्ड को यथाशीघ्र हटाया जाए व बालू डंपिंग यार्ड के मालिकों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें। जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा में शहर के अनावश्यक सड़क के गड्ढे भरने तथा साइनेज बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
वही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बराकेटिंग लगाकर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा में हिट एंड रन के मामलो को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। फॉरेस्ट क्लीयरेंस संबंधि मामले को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कल्याण विभाग की समीक्षा में साईकिल वितरण में तेजी लाने को कहा गया। समाज कल्याण विभाग कि समीक्षा राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के दौरान गतिविधियों के आयोजन हेतु जिला स्तरीय बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । वही जिला में निर्मित स्वास्थ्य उप केन्द्र, आंगनबाड़ी निर्माण, सभी प्रखंडो में सेविका, सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर जानकारी ली गई। उपायुक्त ने 15 नवम्बर से पूर्व रिक्त पदों को भरने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। भुमि संरक्षण विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्मित तालाब चेक डैम को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकार, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।