सीएमपीडीआई को ग्रामीणों ने कोयला जांच करने से रोका

360° Ek Sandesh Live

Deepak mishra
लातेहार: सीएमपीडीआई कर्मी सदर प्रखंड के गोवा ग्राम में कोयला जांच के लिये गांव में पहुंचे हुये थे लेकिन उन्‍हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना का पड़ा। जानकारी मिलने पर गोवा के ग्रामीण एकजुट हो कर जांच स्‍थल पर पहुंच गये और कोयला जांच कार्य को रूकवा दिया। इस बीच ग्रामीण व कर्मियों के बीच खुब बहसा बहसी हुई वहीं ग्रामीणों ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना और ग्रामसभा के अनुमोदन के उनके खेतों व भूमि पर जबरन कोयला जांच कार्य कराया जा रहा है। जिसे हमलोग कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों में बाबूलाल उरांव, चिपुर साव, बब्लू ठाकुर, सरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, पंकज प्रसाद सहित अन्य लोगों ने बताया कि कोयला जांच को लेकर गांव में न तो कभी भी कोई ग्रामसभा आयोजित कि गया है और न ही रैयतों को जांच कार्य के बारे में कोई भी जानकारी दी गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएमपीडीआई के कर्मी अचानक गांव में बोरिंग मशीन लेकर पहुंच गये थे और मनमाने तरीके से भूमि पर जांच करना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के बिना हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने कहा कि यदि यहां पर कोलियरी खोल दिया जाता है तो उनके सामने विस्थापन की समस्या खड़ी हो जायेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि है जब तक ग्रामसभा आयोजित कर सभी रैयतों की सहमति नहीं ली जाती है तब तक कोई भी जांच या बोरिंग कार्य हमारी जमीनों पर नहीं करने दिया जायेगा इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। 

Spread the love