Eksandeshlive Desk
बालूमाथ: लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
इस संबंध में मंगलवार को बालूमाथ थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि रांची से मैक्लुस्कीगंज के रास्ते होते हुए एक काला रंग का कार जिसमें टीएसपीसी के कुछ हथियारबंद उग्रवादी बालूमाथ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं । सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया ।जहां मुरपा पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक काले रंग की नेक्सोन कार जेएच01जीई 1205 को पकड़ा गया ।पकड़े गए कार में तीन लोग सवार थे। जिनके पास तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में पिस्तौल और गोली बरामद किया गया ।गिरफ्तार लोगो मे प्रताप गंझु उर्फ महादेव गंझु 29 वर्ष पिता सुंदरदेव गंझु ग्राम जानी थाना हेरहंज जिला लातेहार निवासी,संतोष गंझु 21वर्ष पिता पचाठी गंझु,अशोक गंझु उर्फ जईठा 22वर्ष पिता मोहन गंझु दोनो ग्राम तरवा थाना पिपरवार जिला चतरा निवासी शामिल है बताते चले कि गिरफ्तार अपराधी में प्रताप गंझु उर्फ महादेव गंझु पर पूर्व में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान के हत्या के आरोप में जेल जा चुका है ।जिसपर बालूमाथ थाना में पांच मामले एवं हेरहंज थाना में दो मामले दर्ज है ।वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से
दो पीस 9 एमएम का देशी पिस्तौल,एक देशी पिस्तौल,तीन एंड्रॉइड मोबाइल,नौ पीस कीपैड मोबाइल,20 पीस 7.62 एमएम,18 जिंदा गोली 9 एमएम,दो देशी पिस्तौल जिंदा गोली,नेक्सन कार,5 पीस राउटर एवं कोयला एवं अन्य व्यापारियों के मोबाइल नंबर और मांगी गई लेवी से संबंधित पॉकेट डायरी और नोटबुक,टीएसपीसी का पर्चा (31) बरामद हुआ ।