Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : समाहरणालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बरकट्ठा प्रखंड के बसरिया गांव की रहने वाली प्रभा देवी नामक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल और माचिस लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने जैसे ही अपने सिर पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और माचिस जलाने की कोशिश की,
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया। प्रभा देवी ने बताया कि उनके जमीन पर भू-माफिया जबरन कब्जा कर चारदीवारी खड़ी कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने बरकट्ठा अंचल कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आत्मदाह से पहले भी उन्होंने उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला को पुलिस ने शांत कराया और तत्काल उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से मुलाकात कराई। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद समाहरणालय परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।