दो दिन से लापता अंजली का शव कुआं से बरामद, हत्या की आशंका

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत के छोटकी केवाल से दो दिन पूर्व लापता हुई मनोज रविदास की 5 वर्षीय बेटी अंजली का शव घर से पूरब दिशा की ओर से लगभग 100 मीटर पर स्थित कुंआ से मंगलवार सुबह को बरामद किया गया है। वह 12 जुलाई को शाम 4 बजे से लापता थी। जिसके बाद परिजनों ने रविवार देर शाम बरही थाना में गुमशुदगी को लेकर सनहा दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही आशीष कुमार कुआं के बगल में हल चला रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने शव को कुएं  में तैरते हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। शव मिलने की खबर सुनकर गांव के सैकड़ों लोग कुंआ के आस – पास जमा हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी बरही प्रशासन को दी। प्रशासन के पहुंचने पर अंजली का भाई रवि ने प्रशासन की उपस्थिति में शव को कुंआ से बाहर निकाला। शव निकालने के पश्चात बरही प्रशासन ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

इधर अंजली की मौत का खबर सुनते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। इधर अंजली के पिता मनोज कुमार रविदास ने बताया कि जिस कुंआ से अंजली का शव बरामद किया गया है उसमें सोमवार को करीब दो घंटा झग्गर की मदद से खोजबीन किया गया था। परंतु कोई सुराग नहीं मिला, उसके बाद सोमवार देर शाम अंजली के खोजबीन के लिए कोबरा 203 से खोजी कुत्ता भी लाया गया था । परंतु कोई जानकारी नहीं मिला। वहीं अंजली के परिजनों ने उसके रहस्यमयी मौत पर हत्या की आशंका जताई है।

Spread the love