Eksandeshlive Desk
लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी, लातेहार उमेश मण्डल के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मचारीयों एवं चंदवा पुलिस बल के द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटना में हो रहे बढ़ोतरी पर कमी लाने के उदेश्य से दो पहिया वाहन चालक एवं भारी वाहन चालक का सघन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान में यातायात नियमों के अनदेखी कर के वाहनों का परिचालन करने वाले चालकों का वाहन से संबंधित कागजातों जांच की गई है। वाहन जांच अभियान के दौरान में 28 वाहनों का सघन से जांच किया गया था जिसमें यातायात नियमों के विरुद्ध में वाहन चलानेवाले 12 वाहन चालकों से दंड शुल्क के रूप में 82,500 रूपये राजस्व की वसूली की गई ।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने आमजनों से अपील करते हुये कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं अपने वाहन से संबंधित कागजातों को हमेशा अपने साथ में लेकर ही चले अन्यथा पकड़े जाने पर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई होगी । साथ ही उन्होनें कहा कि नशापान करके कभी भी वाहन सड़क पर नहीं चलायें एवं अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी हालत में दें अन्यथा पकड़े जाने पर ऐसे वाहन चालकों के अभिवावकों पर भी कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। साथ ही भारी वाहन चालक निर्धारित गति सीमा में ही वाहनों को सड़क पर चलाये नशापान करके तो बिल्कुल ही वाहन नहीं चलायें यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाया जाता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वाहन जांच अभियान के दौरान में जिला परिवहन कार्यालय के तनबीर आलम समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।