सड़क पर रिफाइन लदा टैंकर पलटा, तेल लूटने को उमड़े ग्रामीण, पुलिस ने संभाली स्थिति

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा/हजारीबाग: गोरहर थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित लेम्बुआ मोड़ के समीप मंगलवार सुबह एक कच्चा रिफाइन लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर तेल बिखर गया। यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ, जिसने देखते ही देखते अफरा-तफरी मचा दी। टैंकर का नंबर एनएल 01 एबी 6720 था। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और बिखरे तेल को लूटने के लिए भगदड़ मच गई। स्थिति को काबू में करने के लिए गोरहर पुलिस तत्काल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी चालक का नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।

इस दुर्घटना में चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय ग्रामीण रामू मुर्मू और विजय ठाकुर ने सड़क की खराब स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इस मार्ग पर खराब सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्पीड नियंत्रण को लेकर सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, जो सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रखरखाव के मुद्दे को उठाती है और सवाल खड़े करती है कि आखिर कब तक ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेंगी और प्रशासन कब तक जागेगा?

Spread the love