गैड़ा में वृद्ध महिला से जेवरात लूट, अपराधी सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा/हजारीबाग : गैड़ा पंचायत में एक घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खड़ी 75 वर्षीय वृद्ध महिला कुंती देवी से अपराधियों ने जेवरात छीन लिए। यह वारदात उस वक्त हुई जब कुंती देवी अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थीं। दो बाइक सवार अपराधी अचानक वहां पहुंचे और एक ने नाक से सोने का नथुनी और गले से सोने का चैन छीन लिया। उप मुखिया चंद्रदीप पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने कुंती देवी का मुंह दबा दिया, जिससे वे शोर मचाने में असमर्थ रहीं। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से बाइक चलाते हुए तिलकौरी और पिपचो की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी एफ जेड यामाहा बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग सक्रिय हुए और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिससे बाइक की पहचान हो सकी।बरकट्ठा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और वे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Spread the love