बरही पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार समेत दबोचा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/ हजारीबाग:  जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरही थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अपराधियों ने पूर्व में हुई कई लूट और चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस को 14 अक्टूबर की रात गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति हथियार से लैस होकर बरही की ओर लूट करने जा रहे हैं। सूचना पर देवचंदा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस बल ने दौड़ाकर चारों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संतोष मुंडा (ग्राम गुरूडीह), दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया (ग्राम डाड़), राहुल ठाकुर (ग्राम सरौनी) और तुलेश्वर प्रजापति (ग्राम डाड़) के रूप में हुई है। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस (दो 8 एमएम और दो 7.65 एमएम), तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

 कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजीत कुमार विमल ने किया। छापामारी दल में थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, रूपलाल यादव, हवलदार मनोज मंडल, मिथलेश सिंह, आरक्षी गंगा उरांव, संजीत कुमार यादव और बरही थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Spread the love