मनरखन महतो बीएड कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता, प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन

Education

Eksandeshlive Desk

मेसरा : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल (रांची) में शुक्रवार को रंगोली अंतर सदनीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के गांधी हाऊस, टैगोर हाऊस, राधाकृष्णनन हाऊस एवं विवेकानन्द हाऊस ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ सहयोग की भावना को भी विकसित करते हैं।

निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि रंगोली जैसी पारंपरिक कला भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जिसे युवा पीढ़ी तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थियों ने अपने प्रयासों से इसे सफल बनाया है। प्राचार्य डॉ. दुधेश्वर महतो ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के भीतर छुपी प्रतिभा को उजागर करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल सौंदर्यबोध को बढ़ाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी विकसित करता है। वहीं निर्णायक मण्डली द्वारा गहनता पूर्वक विचार विर्मश करने के पश्चात गांधी हाउस को प्रथम, विवेकानन्द हाऊस को द्वितीय एवं टैगोर हाऊस को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पुनम कुमारी समेत सभी व्याख्यातागण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु मौजूद थे।

Spread the love