Eksandeshlive Desk
पश्चिमी सिंहभूम : जिले में झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के संयुक्त प्रयासों से जिला में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं, जिसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलतााएं मिल रही हैं। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मौछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान स्थित सारंडा क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियां करने के लिए भ्रमणशील हैं। शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली जेटेया थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री छुपा कर सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं।
एसपी ने कहा-नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा : इस सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के संयुक्त दल ने 17 अक्टूबर 2025 की पूर्वाह्न में बुरूबोरता क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बम निरोधक दस्ते की मदद से कई हथियार, कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। बरामद सामग्री में एक इन्सास राइफल, 198 जिंदा 5.56 मिमी गोलियाँ, 112 जिंदा 7.62 मिमी गोलियां, 134 जिंदा 303 गोलियां, 4 मैगज़ीन (5.56 मिमी इंसास राइफल के), ब्लैक 15 जिंदा गोलियाँ, 2 मैगज़ीन (7.82 SLR के), 2 मैगज़ीन (303 राइफल के), 7 खाली चार्जर (303 राइफल के), 2 काले सिलींग, सिरीज-12 पौरा, 2 पीटू बैंग, 2 कम्बल, 2 पीच, 1 नोटबुक और 2 पुस्तकें शामिल हैं। सभी बरामद वस्तुएं विधिवत जब्त कर ली गई हैं और मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा और समय-समय पर मिली सूचनाओं के आधार पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
