Eksandeshlive Desk
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि 45–घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव हेतु शनिवार को अभ्यर्थियों द्वारा कुल 4 नामांकन पत्र भरे गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 7 अभ्यर्थियों द्वारा 11 नामांकन पत्र भरे गए।
विदित हो कि उम्मीदवारों द्वारा उप चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है। वहीं उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 22 अक्टूबर को की जाएगी। स्क्रुटनी के उपरांत उम्मीदवारों द्वारा अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है।
