सांसद ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में आम लोगों के लिए ओपीडी का किया उद्घाटन

Health

Eksandeshlive Desk

नामकुम : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नामकुम में बुधवार को क्षेत्रीय सांसद सह राज्यमंत्री रक्षा संजय सेठ दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर ओपीडी का उद्घाटन किया। इस मौके पर कॉलेज हुआ अस्पताल के डीन डॉ. संध्या आर ने राज्य मंत्री को बताया कि अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था अब से आम लोगों के लिए निशुल्क ओपीडी व्यवस्था की गई है। यह ओपीडी हर रोज सुबह के 9 से 4 बजे तक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और सभी तरह के बीमारियों का निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर सांसद ने संजय सेठ ने कहा कि यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है और तुरंत सामान्य जनता को गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। विशेष रूप से रांची और आस-पास के क्षेत्रों के लोग अब मुफ्त में व्यापक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। लंबे समय से स्थानीय लोगों कि ओर से ईएसआईसी अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पिन्टु सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बिरसा पाहन, धर्मेन्द्र सिंह, चुनु साहू, नीता शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Spread the love