विधायक ने किया सरना स्थल पर जतरा खुंटा का शिलान्यास

360° Politics

Eksandeshlive Desk

पिपरवार: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के कल्याणपुर आदिवासी जतरा मेलाटांड के निकट सरना स्थल पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने विधायक निधि योजना से दस लाख की लागत से चबुतरा पेयजल व्यवस्था और चारदीवारी स्थल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पिछले वर्ष जो वादा किया था अपना वादा पूरा करते हुए जतरा खुंटा स्थल की चारदीवारी का शिलान्यास कर दिया है और बहुत जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, जहां जतरा खुंटा स्थल पर सभी लोग प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से पूजा पाठ कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कल्याणपुर जितिया जतरा मेला के दौरान अपार जन समूह के द्वारा जतरा खुंटा स्थल की चार दिवारी और पेयजल व्यवस्था करने की मांग की गई थी, उसी समय मैं वादा किया था कि इस कार्य को मैं अपने विधायक निधि फंड से जरूर कराऊंगा। इससे पूर्व विधायक किशुन कुमार दास के पहुंचने पर आदिवासी सरना प्रार्थना सभा के साथ स्वागत किया गया और पारंपरिक नृत्य के साथ अगुवाई करते हुए शिलान्यास स्थल तक पहुंचाया। इस अवसर पर धनराज भोक्ता, अरुण उरांव, भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, शिव शंकर साहू, करण कुमार महतो, बालेश्वर उरांव, निर्मल उरांव, मानेश्वर टाना भगत, फुलदेव टाना भगत, बिजय लाल, रवीन्द्र कुमार सिंह, धनेश्वर गंझू, मिश्रा पासवान, पंकज दास, बसंती देवी, किरण देवी समेत अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।