चोरो ने घर का ताला को तोड़कर 3 लाख रूपये की समान की चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना अब रुकने का निम ले रहा है। पिछले मंगलवार की रात्रि माेंगर गांव में आकाश कुमार के घर का ताला को तोड़कर 3 लाख रूपये की समान चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया था ठीक उसी रात में प्रखंड कार्यालय के समीप में एक चाय की दुकान में भी चोरों ने चोरी कर लिया था। अभी मामला शांत भी नहीं हूई थी कि बुधवार की रात्रि में चोरो ने सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में मिथलेश कुमार पांडेय के घर में ताला तोड़कर चोरी कर लिया है। इस चोरी में चोरों को तकरीब 3 लाख रूपये की सपंति हाथ लगा हुआ है भुक्तभाेगी मिथलेश पांडेय ने बताया कि वे घर में ताला लगा कर अपने दूसरे घर में सोने के लिए गये हुये थे। सुबह में ग्रिल का ताला टूटा देखकर उन्हें चोरी की जानकारी हुआ उन्होनें बताया कि घर के बक्सा में रखे हुये सोना , चांदी तथा बर्तन चोरो के हाथ लगा है। इस संबंध में अज्ञात चोरो के विरूध में प्राथमिकि दर्ज करने के लिये गृहस्वामी के द्वारा आवेदन दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है पुलिस चोरो की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हुई है चोरों ने एक महीने के अंदर में मोंगर निवासी स्व चंचल प्रसाद , बिहारी प्रजापति तथा हरखा ग्राम निवासी विशुनदेव राम के घर में चोरी की घटना का अंजाम दे चुके हैं। 

Spread the love