सड़क सुरक्षा को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

360° Crime Ek Sandesh Live

हिट एंड रन लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण कर मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध करायें: उपायुक्त ऋतुराज

Eksandeshlive Desk

कोडरमा: समाहरणालय सभागार, कोडरमा में आज उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं एवं हिट एंड रन मामलों की जानकारी दी। उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण कर मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ऋतुराज ने एन.एच.ए.आई. को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बने गड्ढों की समुचित मरम्मत शीघ्र कराई जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी स्ट्रीट लाइट समय पर जलें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। एन.एच. पर सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने नगर परिषद झुमरी तिलैया के प्रशासक को सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को शिफ्ट करने का निर्देश दिया, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित थे ।

Spread the love