छात्र संगठन एसआईओ का कामता में हुआ एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण इज्तिमा

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : ओरमांझी प्रखंड के कामता गांव में आयोजित छात्र संगठन एसआईओ का जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण इज्तिमा रविवार को संपन्न हो गया। उक्त इज्तिमा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करिब 80 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरऑन के साथ हुई। मौके पर युवाओं के अंदर पाई जाने वाली आधुनिक समस्याओं जैसे हया (शालीनता) की भावना में गिरावट, डिजिटल लत, मानसिक स्वास्थ्य, तौबा व इस्तेग़फ़ार (पश्चाताप) और जीवन के प्राथमिक जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्रस्तुत किया गया।

संगठन के जिम्मेदारों ने बताया कि छात्र संगठन स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया छात्रों व युवाओं के अंदर शैक्षणिक एवं नैतिक जागरूकता के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। यह संगठन प्रत्येक तीन महीने में जिला स्तरीय अपना प्रशिक्षण इज्तिमा आयोजित करती है। और इसके माध्यम से संगठन के सदस्यों की नैतिक,शैक्षणिक,वैचारिक और आध्यात्मिक तरबियत (प्रशिक्षण) के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान किया जाता है। यह इज्तिमा अनुशासन व वैचारिक संवाद और आध्यात्मिक ताजगी का एक सुंदर संगम सिद्ध हुआ। जहां जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द कामता यूनिट ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Spread the love