नहर में डूबे युवक का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में बिशुनपुर चौड़ा पुल के पास सोमवार रात नहर में डूबे युवक का शव घटना के 12 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने मंगलवार सुबह स्थानीय प्रशासन से युवक को खोजवाने की मांग की है। वहीं नहर में पानी बंद करवाने की भी गुहार लगाई है। बताते चले कि सोमवार शाम बिशुनपुर गांव के चौड़ा पुल के पास उत्तर कोयल मुख्य नहर में एक 16 वर्षीय युवक डूब गया था। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार, देवरी ओपी पुलिस एवं हुसैनाबाद थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।

अब युवक का पता नहर का पानी बंद होने के बाद ही चल पाएगा : युवक हुसैनाबाद क्षेत्र के फातिमाचक गांव में अपने ननिहाल आया हुआ था। वह फ़ातिमाचज गांव निवासी केशवर चौहान का नाती गढ़वा के पतिहारा का नैतिक कुमार बताया गया है। घटना के वक्त युवक कुछ अन्य युवकों के साथ नहर पुल से कूदकर स्नान कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहाने के दौरान युवक तेज धार में बह गया, जबकि कई लोगों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे खोजा नहीं जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब युवक का पता नहर का पानी बंद होने के बाद ही चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले यानी खरना के दिन भी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव में तीन युवकों की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इनमें दो युवक रिश्तेदार के रूप में आए मेहमान थे, जबकि एक स्थानीय निवासी था। लगातार दो दिनों में हुई डूबने की घटनाओं से क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Spread the love