अधिवक्ता के.के.राय के मकान में लगी आग, जरूरी दास्तावेज व कीमती सामान जलकर खाक

360°

Eksandeshlive Desk

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेतलातू स्थित गौतम ग्रीन सिटी में पूर्व पुलिस अधिकारी सह अधिवक्ता के.के.राय के तीन मंजिला मकान में, दूसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। यह घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे लगभग की है। घर में धुआं और आग की लपटें उठता देख चीख-पुकार मच गई। काफी संख्या में अगल-बगल और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर जो कुछ लोग थे उनको नीचे उतरा, परंतु आग की चपेट में आने से कमरे में रखा अहम दास्तावेज व अन्य गृहस्थी का समान जल कर खाक हो गया।

बताया गया कि घटना के वक्त अधिवक्ता के कुछ परिवार वाले भी घर के अंदर थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार दास सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और कुछ ही देर बाद दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंच गईं। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के मुताबिक घर के भीतर रखा ढेर सारा समान नष्ट हुआ है लेकिन घर के अंदर मौजूद एक भी लोग घायल नहीं हुए हैं। और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घर के अंदर कुल कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

Spread the love