पाकिस्तान में एक ट्रक और यात्री बस की भिंड़त में सात यात्री जिंदा जले

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

कराची : पाकिस्तान में बलाेचिस्तान प्रांत के तटीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक और एक यात्री बस के बीच हुई भिंड़त के बाद बस में लगी आग में कम से कम कम सात यात्रियाें की झुलस जाने से माैत हाेने की खबर है। मृतकाें के शवों को कराची के सोहराब गोथ स्थित एधी मुर्दाघर पहुंचाया गया है। पुलिस ने घटना के कारणाें की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार काे बलाेचिस्तान के मकरान तटीय राजमार्ग पर कुंड मालिर नाली उतराई के पास हुई, जहां गैस सिलेंडर से लदा ट्रक एक यात्री बस से टकरा गया, जिसके बाद बस में आग लगने से सात लोग ज़िंदा जल गए। पुलिस और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना ट्रक की तेज़ गति के कारण हुई।

Spread the love