25 दिवसीय जूटक्राफ्ट कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का समापन

360° Ek Sandesh Live

बरही / हजारीबाग: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से जन जागरण केंद्र, हजारीबाग द्वारा 25 दिवसीय जूटक्राफ्ट कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम जो बरही प्रखंड के बसरिया गांव में चल रहा था आज उसका समापन समारोह हुआ। यह प्रशिक्षण जन जागरण केंद्र के बरही सेंटर में 9 सितम्बर से 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को जूटक्राफ्ट से जुड़ी उन्नत तकनीकों एवं डिज़ाइनों का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार और आजीविका सृजन के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण में टुलकिट संबंधित जूटक्राफट का आधुनिक औजार वितरण किया गया था एवं प्रिटिंग मशीन एवं जूट सिलाई मशीन ट्रेनिंग में लगाया गया जिसपे ट्रेनि महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया । प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को जूट उत्पादों की डिजाइनिंग, निर्माण, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं विपणन से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्थानीय एवं राष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों की बिक्री कर सकें। समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, जन जागरण केंद्र के डायरेक्टर अजेय कुमार सिंह, बसरिया मुखिया पूनम देवी , बरही प्रखंड उद्यमी समन्वयक सुरेश चंद्र महतो, मास्टर ट्रेनर मोहम्मद ऐहसान, जैनुल एवं जन जागरण केंद्र के बरही कॉर्डिनेटर चितरंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जूटक्राफ्ट से जुड़ी पारंपरिक कला और शिल्प को आधुनिक प्रशिक्षण के माध्यम से नया आयाम मिला है । इससे प्रतिभागी न केवल अपने घर में ही स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर महिला उद्यमिता और रोज़गार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रशिक्षण उपरांत सफल ट्रेनी को ट्रेनिंग एजेंसी द्वारा जूट क्राफ्ट वर्क आर्डर दिया जाएगा एवं विभिन्न मेला में भेजा जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना एवं जूटक्राफ्ट में कौशल विकास करना। मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सहयोग से बरही में जूटक्राफ्ट की लघु उत्पादन ईकाई भी लगाई जा रही है जिसमें ये सभी ट्रेनि महिलाऐं जूटक्राफ्ट का प्रोडक्ट बनाए गी जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा ।

Spread the love