Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : बिरसानगर थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित आवासीय परिसर विजया गार्डन में लैवेंडर-24 टॉवर के फ्लैट नंबर 83 में रहने वाले मर्चेंट नेवी अधिकारी ज्योति सिंह और उनकी पत्नी निधि सिंह, जो टेल्को वैलीव्यू स्कूल में शिक्षिका हैं उनके घर से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने और नकद की चोरी कर ली। घटना गुरुवार की सुबह की है। निधि सिंह रोजाना की तरह सुबह में बच्चों को लेकर स्कूल गई थीं। दोपहर में लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े हैं। जब उन्होंने बेडरूम की अलमारी देखी तो उसमें रखे करीब 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नकद गायब थे।
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने फ्लैट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। जांच में यह भी सामने आया कि उसी बिल्डिंग के एक अन्य फ्लैट का ताला भी तोड़ा गया था, लेकिन वहां चोरी नहीं हो पाई। घटना के बाद पूरे आवासीय परिसर में भय और आक्रोश का माहौल है। निवासियों ने कहा कि विजया गार्डन में करोड़ों रुपये कीमत के फ्लैट तो बेचे जाते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर है। गेट नंबर 2 पर सुरक्षा गार्ड हमेशा मौजूद रहते हैं, फिर भी आठवीं मंजिल तक चोरों का पहुंच जाना गंभीर सवाल खड़े करता है।
