एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा का दीक्षा समारोह संपन्न

360° Health States


Ranchi : एक्यूप्रेशर परिषद द्वारा प्रथम बार मां एक्यूप्रेशर सेंटर टाटा सिल्वर रांची में दीक्षा समारोह संपन्न हुआ। जिसमें एक्यूप्रेशर डिप्लोमा एवं डिग्री काउंसिल द्वारा डॉक्टर मधुसूदन पांडे के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर से प्रकाश बरनवाल के कर कमल द्वारा डॉक्टर बलराम महतो, रुकमणी कुमारी, डॉक्टर महेश प्रजापति ,डॉक्टर बलराम महतो ,डॉक्टर सरस्वती कुमारी, डॉक्टर कुंती कुमारी एवं डॉक्टर लखन कुमारी को दिया गया। प्रकाश बरनवाल ने बताया कि रांची को 5 जोन प्रशिक्षण एवं रोग निदान हेतु बनाया गया है। जिसमें टाटा, सिल्वर, ध्रुव, कांके और ओरमांझी है, रेगुलर कोर्स टाटा सिल्वर सेंटर में ही होगा। डॉक्टर मधुसूदन पांडे ने बताया कि उपरोक्त 5 जोन सेंट्रो पर 23 अक्टूबर से पांच दिवसीय शिविर लगाए तथा एक्यूप्रेशर को घर-घर पहुंचाएं में का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। यह जानकारी एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा प्रदेश सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे ने दी।