Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में लेवी को लेकर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात हथियारबंद अपराधियों ने सरकारी निर्माण कार्य स्थल पर काम कर रहे तीन मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना महुदंड पंचायत के प्रतापपुर गांव की है, जहां बहुउद्देशीय भवन निर्माण कार्य चल रहा था। पिटाई में गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को मेदिनीनगर रेफर किया गया है, जबकि एक का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, घायल मजदूरों में दिलीप चौरसिया, बसंत चौरसिया और अशोक चौरसिया शामिल हैं, जो डालटनगंज क्षेत्र के निवासी हैं। दिलीप और बसंत की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार को बताया कि देर रात कुछ हथियारबंद अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और लेवी की मांग करने लगे। जब मजदूरों ने पैसा देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने लाठी-डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। यह पहली बार नहीं है जब हुसैनाबाद में लेवी को लेकर मजदूरों पर हमला हुआ हो। इससे पहले 27 अक्टूबर की रात इसी पंचायत के प्रतापपुर गांव में एक महिला मजदूर प्रतिमा देवी पर भी हथियारबंद अपराधियों ने हमला किया था। महिला वहां निर्माण स्थल पर देखरेख कर रही थी। अपराधियों ने खुद को थाना प्रभारी बताकर गेट खुलवाया और उसके बाद प्रतिमा देवी की जमकर पिटाई की। महिला का मोबाइल तोड़ दिया गया और संवेदक अविनाश कुमार व मुंशी को धमकी भरे कॉल करने को मजबूर किया गया। अपराधियों ने साफ चेतावनी दी थी कि यदि लेवी नहीं दी गई, तो निर्माण कार्य बंद करा दिया जाएगा और संबंधित लोगों की हत्या कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी निर्माण कार्य भी अब उनकी लेवी मांग का शिकार बनते जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इलाके में सख्त गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
