मोबाइल छिनतई का आरोपी भेजा गया जेल

360° Ek Sandesh Live

Reporter Mustaffa

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोपी करन करमाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तिरौल सिमाली,थाना रामबाग,जिला हुबली (पश्चिम बंगाल) निवासी दिव्याश्री दांग ने अनगड़ा थाना क्षेत्र के चिल्दाग निवासी करन करमाली (उम्र-22 वर्ष) पर मोबाइल छीनकर भागने का आरोप लगाते हुए बीआईटी मेसरा थाना में मामला दर्ज कराई थी। इसमें उसने कहा कि वह गेतलातू आरती हॉस्पिटल के पास मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। इसी बीच आरोपी बाइक से आया और मोबाइल लेकर भाग गया। बताया गया कि उक्त बाइक पर दो जन सवार थे। वहीं बीआईटी मेसरा थाना के थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कस्न करमाली(22) को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Spread the love