भारतीय दूतावास ने मदीना में प्रभावित श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तत्काल काम शुरू किया, एक विशेष हेल्पलाइन भी शुरू
Eksandeshlive Desk
रियाद/नई दिल्ली/हैदराबाद : मक्का से मदीना जा रहे भारतीय धार्मिक यात्रियों की बस भारतीय समयानुसार रविवार रात लगभग डेढ़ बजे एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 45 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इनमें 11 महिलाएं और 10 बच्चों के शामिल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बीबीसी न्यूज तेलुगु से पुष्टि की है कि सऊदी अरब के मदीना में हुए बस हादसे में 45 लोग मारे गए है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मारे लोगों में कितने भारतीय हैं। इससे पहले तेलंगाना सीएमओ ने कहा था कि बस में हैदराबाद के लोग भी सवार थे। ये सभी उमरा (धार्मिक यात्रा) करने गए हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हादसे पर दुख जताया है।
हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास-मुफरीहाट के पास हुआ : गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास-मुफरीहाट के पास हुआ। सऊदी अरब के बचाव दल ने पुष्टि की है कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। किसी भी पीड़ित की पहचान करना बेहद मुश्किल है। एक व्यक्ति बचा लिया गया है। वह बुरी तरह झुलसा हुआ है। सऊदी नागरिक सुरक्षा और पुलिस दल सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। भारतीय अधिकारी और उमराह एजेंसी के प्रतिनिधि पीड़ितों के परिवारों से समन्वय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के हैदराबाद शहर में तीर्थयात्रियों के रिश्तेदार चिंता से घिर गए हैं। वह ट्रैवल ऑपरेटरों और अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ पीड़ित हैदराबाद के भी हो सकते हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। भारतीय दूतावास ने मदीना में सड़क दुर्घटना में प्रभावित श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया है। लोगों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।
पीड़ितों की मदद के लिए एमआईएम ने पांच लोगों को भेजा सऊदी : वहीं हैदराबाद जिले के नामपल्ली से एमआईएम विधायक माजिद हुसैन ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर दुख जताया। सऊदी में हादसा पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने पांच लोगों का एक दल सऊदी अरब भेजा है। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक माजिद हुसैन ने बताया कि हैदराबाद के मोहदीपट्टनम के एक युवक ने सुबह उन्हें फोन कर सऊदी की इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे मोहदीपट्टनम पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के मुताबिक संबंधित ट्रैवल एजेंसियां सही जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को पूरा सहयोग उनकी पार्टी करेगी। वह व्यक्तिगत रूप से जाकर हर परिवार से मिलेंगे। इसी बीच सांसद असरुद्दीन ओवैसी ने भारतीय दूतावास और सऊदी दूतावास से बात कर पूरी जानकारी मांगी है। शवों को भारत लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शाम तक इस मामले पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
दुर्घटना में 45 लोग मारे गए हैं, ये सभी हैदराबाद के : जानकारी के अनुसार मदीना बस हादसा में एक परिवार के आठ लोग और दूसरे परिवार के सात लोग ज़िंदा जल गए हैं। पहले परिवार के आठ लोगों में से शोएब नाम का एक युवक बच गया। उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी सात लोग मृत पाए गए। सऊदी पुलिस के अनुसार मोहम्मद अब्दुल शोएब का इलाज चल रहा है, जबकि उसके पिता मोहम्मद अब्दुल कदीर और गौसिया बेगम की मौत हो गई। शोएब के दादा मोहम्मद मौलाना (गौसिया के पिता), रिश्तेदार रहीम उनिशा, रहमत बी, मोहम्मद मंसूर और एक अन्य व्यक्ति ज़िंदा जल गए हैं। इस बीच तेलंगाना हज समिति ने सऊदी अरब की बस दुर्घटना को लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि इस दुर्घटना में 45 लोग मारे गए हैं। ये सभी हैदराबाद के मल्लेपल्ली, बाज़ारघाट, आसिफनगर और अन्य इलाकों के निवासी हैं। मृतकों में 17 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं। समिति ने बताया कि ये तीर्थयात्री चार एजेंसियों के माध्यम से गए थे।
केंद्रीय गृह और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हैं सऊदी सरकार के संपर्क में : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा है कि सऊदी अरब के मदीना में सड़क दुर्घटना में प्रभावित श्रद्धालुओं की सहायता के लिए वहां का भारतीय दूतावास ने तत्काल काम शुरू कर दिया है। लोगों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री संजय ने सोमवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि मदीना में भारतीयों श्रद्धालुओं की बस के सड़क दुर्घटनाग्रस्त हाेने की खबर के बाद सऊदी अरब में भारतीय दूतावास पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए तत्काल व्यवस्था कर रहा है। केंद्र के निर्देश पर सऊदी अरब में भारतीय राजनयिकों ने घायलों और मृतकों के परिवारों को आवश्यक मदद करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने 24×7 नियंत्रण कक्ष शुरू किया है ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर टोल-फ्री: 8002440003, 0122614093, 0126614276, और 0556122301 जारी किए गए हैं।
