बानो : डीसी कंचन सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बानो प्रखंड में नदी से अवैध रूप से हो रहे बालु उठाव पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि डीसी को सूचना मिली थी कि बानो प्रखंड में अवैध रूप से बालु का उठाव हो रहा है। सूचना के आलोक में डीसी ने एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी और खनन निरीक्षक शुभम दत्ता की नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी के लिए भेजा। छापामारी के क्रम में एसडीओ और खनन निरीक्षक के द्वारा अवैध बालु लदे 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। खनन निरीक्षक ने बताया कि सभी 6 ट्रैक्टर सोदे बालु घाट से अवैध रूप से बालु का उठाव कर रहे थे। इधर सभी जब्त ट्रैक्टरों को बानो थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर प्रशासन की कार्रवाई के बाद बालू कारोबारी में हड़कंप देखा जा रहा है।
