धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद डालसा के सचिव के आदेशानुसार बुजुर्गों के अधिकारों से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सबलपुर, सहयोगी नगर सेक्टर 3 स्थित ओल्ड ऐज होम में रह रहें बुजुर्गो के बीच डालसा के द्वारा हेल्थ कार्ड, पेंशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड, वितरण किया गया। वहीं मीडिया को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार नें कहा की आज आश्रम के लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। और हमलोगो नें डालसा के सचिव के आदेशानुसार इनलोगो के बीच आभार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड हेल्थ कार्ड, और पेंशन कार्ड का वितरण किया. वहीं आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने इन सभी को दिल से आभार प्रकट किया वहीं उन्होंने कहा कि आज आश्रम में लोगों के बीच राशन कार्ड आधार कार्ड पेंशन कार्ड हेल्थ कार्ड का जो वितरण किया गया इसके लिए मैं डालसा के सचिव, नीरज,शैलेंद्र,चंदन एवं संध्या को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, जिनके प्रयास से आज हमारे आश्रम में लोगों के बीच यह कार्ड का वितरण किया गया। वहीं इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, आश्रम के सह सचिव सुरेंद्र यादव, नीरज गोयल, शैलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, संध्या देवी सहित आश्रम के सदस्य लोग उपस्थित थे।
