टीएनए परीक्षा के प्रथम दिन सैकड़ों शिक्षक हुए शामिल, एडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण

360° Education Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय टीएनए परीक्षा का पहला दिन प्रतापपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में अनुशासन और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। शिक्षकों की पेशेवर क्षमता, शिक्षण कौशल और विद्यालयी कार्य दक्षता का आकलन करने के उद्देश्य से आयोजित यह परीक्षा जिले में शिक्षा सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।पहली पाली में 102 में से 92 शिक्षक उपस्थित तथा 10 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 109 में से 108 शिक्षक उपस्थित व केवल 1 अनुपस्थित रहे। निर्धारित समयानुसार सभी शिक्षकों ने सुबह 9:30 बजे केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करवाई तथा 10 बजे से शुरू हुई ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया। शिक्षकों को अपने स्मार्टफोन एवं इंटरनेट सुविधा के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था, जिसका व्यापक रूप से पालन किया गया।दूसरी पाली के दौरान जिला से पहुंचे एडीपीओ राकेश पांडेय ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की सुरक्षा, परीक्षा प्रबंधन, उपस्थिति रजिस्टर, अनुपस्थित परीक्षार्थियों के विवरण आदि की समीक्षा की। साथ ही केंद्र संचालन में लगे कर्मियों को निर्देशों का पालन कठोरता से सुनिश्चित करने को कहा। परीक्षा संचालन को सफल बनाने में बीआरपी दानिश अख्तर, सीआरपी संजय कुमार, नेहाल अख्तर, धनंजय सिंह, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, इनामुल हक, कंप्यूटर ऑपरेटर अर्जुन साहू, आनंद कुमार आदि की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।केंद्र अधीक्षक के रूप में विद्यालय के प्राचार्य मनोज रजक एवं बीपीओ अजय कुमार दास द्वारा पूरे परीक्षा केंद्र की निगरानी की गई, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सकी।बीपीओ अजय कुमार दास ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में तीन दिन प्रतापपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में ही आयोजित होगी। आगे बताया कि “टीएनए परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की जरूरतों की पहचान कर उनके शिक्षण कौशल और विद्यालयी कार्यक्षमता में और अधिक सुधार लाना है। कुल मिलाकर, टीएनए परीक्षा का प्रथम दिन प्रतापपुर में अनुशासन, तकनीकी व्यवस्था और सुचारू प्रबंधन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिससे आने वाले दो दिनों के लिए भी सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

Spread the love