सीसीएल कर्मी को सूचना का अधिकार का विशेष प्रशिक्षण मिला

360° CCL
  • रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में मानव संसाधन विभाग द्वारा दिनांक 18 से 19 नवम्बर तक एमटीसी, एचआरडी में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मानव संसाधान निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ तथा नागपुर स्थित दादा रामचंद बाखरू सिंधू महाविद्यालय के रजिस्ट्रार नवीन महेश कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने इससे पूर्व सीआईएल की विभिन्न सहायक कंपनियों में भी कई सत्रों का सफल संचालन किया है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एचआरडीजीएम एम.एफ. हक ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। कुल 88 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त किया। प्रशिक्षण सत्र अत्यंत संवादात्मक रहे तथा सरल एवं स्पष्ट भाषा में संचालित किए गए। पूरे कार्यक्रम में एक सकारात्मक और सहयोगपूर्ण शिक्षण वातावरण बना रहा। यह प्रशिक्षण न केवल प्रतिभागियों के लिए, बल्कि संगठन की कार्यप्रणाली के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होने की उम्मीद है।

sunil verma

Spread the love