भारत के राजदूत ने नेपाल के यातायात मंत्री को 70-मीटर मॉड्यूलर पुल का पूरा सेट और विशेष लॉन्चिंग उपकरण सौंपे

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल में भारत के राजदूत ने 20 नवंबर 2025 को हेटौड़ा में आयोजित एक समारोह में नेपाल सरकार के भौतिक पूर्वाधार एवं यातायात मंत्री को 70-मीटर मॉड्यूलर पुल का पूरा सेट और विशेष लॉन्चिंग उपकरण सौंपे। भारत सरकार पूर्वी नेपाल में अक्टूबर 2025 की विनाशकारी वर्षा के बाद नेपाल सरकार द्वारा अनुरोधित ऐसे दस 70-मीटर या उससे अधिक स्पैन वाले पुल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 73 करोड़ नेपाली रुपये से अधिक मूल्य के ये दस बेली ब्रिज भारत द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। गुरुवार को सौंपा गया मॉड्यूलर पुल तुरंत रामेछाप भेजा जाएगा, जहां अक्टूबर 2025 की भारी वर्षा के बाद सड़क संपर्क प्रभावित हुआ था।

पिछले वर्ष, सितंबर 2024 की बाढ़ और भूस्खलन के बाद, भारत सरकार ने 41 करोड़ नेपाली रुपये मूल्य के 10 प्रीफैब्रिकेटेड स्टील ब्रिज उपलब्ध कराए थे, जिनमें से 4 पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान राजदूत ने कहा कि मॉड्यूलर पुलों और लॉन्चिंग उपकरणों की आपूर्ति भारत-नेपाल संबंधों को परिभाषित करने वाले मित्रता के मजबूत बंधनों का प्रतीक है। यह भारत सरकार की नेपाल के अवसंरचना विकास और आपदा के बाद पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए हरसंभव सहयोग की नीति की पुनर्पुष्टि भी है। भौतिक पूर्वाधार एवं यातायात मंत्री (नेपाल सरकार) ने भारत की निरंतर और महत्वपूर्ण सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। मंत्री ने कहा कि इन पुलों को तेजी से जोड़े जाने की क्षमता और लॉन्चिंग उपकरणों की उपलब्धता आपातकालीन पुनर्निर्माण को गति देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुल को शीघ्र ही चालू किया जाएगा। भारत सरकार नेपाल की जनता और सरकार को पुनर्निर्माण एवं आपदा न्यूनीकरण प्रयासों में निरंतर सहयोग प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

Spread the love