sunil
रांची: सरदार वल्लभभाई पटेल 150 के तहत शुक्रवार को रांची में यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की गरिमामय उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर रांची के विधायक सी पी सिंह एवं हटिया के विधायक नवीन जायसवाल की गरिमा में उपस्थिति रही। यात्रा राजभवन से शुरू होकर रातू रोड होते हुए ओटीसी मैदान में समाप्त हुआ। यात्रा में हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों युवा और आम नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर कर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा सबने यह संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि प्रदान करेंगे। सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलकर भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे। यह पहला अवसर है जब रांची में देश की एकता और श्रेष्ठ के संकल्प के साथ लोग एकजुट होकर पदयात्रा में शामिल हुए सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत का हर बर्ग सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित है आयोजित मार्च के दौरान राज भवन में लघु भारत की छठा देखने को मिली विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थी युवा और कलाकारों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला जो भारत के एकता और श्रेष्ठ का प्रतीक है। इस अवसर पर ललिता कुमारी निर्देशक मेरा युवा भारत झारखंड सरकार शेखर जमुआर,वरुण साहू, धीरज साहू, डॉ गौरव मित्तल, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
