sunil verma
नेशनल लॉ कॉलेज के समापन समारोह में बोली
रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव युवेंटस 2025 का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल प्रशांत पल्लव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक आर. पाटिल ने स्वागत भाषण के माध्यम से दोनों अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।समारोह की शुरूआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इस तीन दिवसीय उत्सव में 10 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूरे परिसर में संगीत, नृत्य, कला, फेस पेंटिंग, वाद्य वादन और पोस्टर मेकिंग जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने उत्सव को जीवंत बनाए रखा। मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने संबोधन में झारखंडी संस्कृति, कला और परंपराओं की विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा और ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से झारखंड की समृद्ध संस्कृति का परिचय पूरे देश और दुनिया तक पहुंच रहा है। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सोच आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही है।मंत्री ने विश्वविद्यालय में झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षण और अन्य राज्यों से आए छात्रों के बीच सांस्कृतिक सहभागिता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मंच ने उन्हें उनके छात्र जीवन की याद दिला दी। विशिष्ट अतिथि प्रशांत पल्लव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। उन्होंने मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह युवा, शिक्षित और समाज को नई दिशा प्रदान करने वाली प्रेरणादायक नेता हैं। कुलपति प्रो.अशोक आर. पाटिल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समस्याओं पर अध्ययन कर रहा है, मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है तथा पोषण, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और अंडर ट्रायल प्रिजनर्स के हित में कई परियोजनाओं पर कार्यरत है।
